Patna : बिहार में 12वीं पास को 25 हजार रुपये देती है सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार में लड़कियों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजना चलाई जारी हैं। उसी योजना में से एक योजना मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना हैं। इस योजना के तहत लड़कियों को इंटर पास होने पर सरकार के द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती हैं। 

खबर के अनुसार लड़कियों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा 12वीं पास करने पर सीधे उनके बैंक अकाउंट में आर्थिक मदद के तौर पर 25 हजार की राशि भेजी जाती हैं। इसलिए लड़कियां इस बात का ध्यान रखें। 

बता दें की वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के लिए करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं के बैंक खाते में  25-25 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे। 

इतना ही नहीं इंटर के बाद अगर छात्राएं स्नातक करती हैं और स्नातक के एग्जाम में पास हो जाती हैं तो उस समय लड़कियों को सरकार के द्वारा 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

0 comments:

Post a Comment