बक्सर : बिहार के इन जिलों में 29 और 30 जुलाई को होगी भारी बारिश

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 29 जुलाई से बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार 29 और 30 जुलाई को भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। जबकि पटना, बक्सर समेत अन्य कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की बिहार में इस समय मानसून की गतिविधियां काफी कमजोर हैं। जिसके कारण बारिश नहीं हो रही हैं। आइएमडी के मुताबिक बिहार में अभी सामान्य से 45% कम बारिश दर्ज की गयी है। लेकिन 29 जुलाई से बारिश शुरू होने की उम्मीद हैं। 

आइएमडी ने 28 जुलाई को उत्तरी बिहार और 29 व 30 जुलाई को पूरे बिहार में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया हैं। जबकि 29 और 30 जुलाई को भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं।

0 comments:

Post a Comment