रांची में जमीन, मकान, फ्लैट खरीदना होगा महंगा

न्यूज डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची में जमीन, मकान, फ्लैट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रांची के 53 वार्ड और 13 मौजा में जमीन, मकान, फ्लैट खरीदना एक अगस्त से महंगा होने वाला हैं।

खबर के अनुसार रांची के 53 वार्ड के साथ-साथ कांके, अरसंडे, खलारी, चौड़ी, टुंडुल, टाटी, आरा, बरगावां, इरबा, रातू, राय, विश्रामपुर व मुरी मौजे में जमीन के सरकारी रेट में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है। जबकि आवासीय मुख्य सड़क का मूल्य अन्य सड़कों से 20 प्रतिशत अधिक निर्धारित किया गया हैं।

बता दें की नयी दर पर उपायुक्त सह जिला निबंधक राहुल कुमार सिन्हा की स्वीकृति के लिए भेज दी गयी हैं। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद एक अगस्त से नई दरें लागू हो जाएगी और इस नई दरों के अनुसार क्रेता को स्टांप व निबंधन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

दरअसल प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन, फ्लैट व मकान का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाता हैं। इससे पहले यहां अगस्त 2021 में बढ़ाया गया था। अब अगस्त 2023 से जमीन, फ्लैट व मकान का नया सरकारी मूल्य लागू होगा। 

0 comments:

Post a Comment