पटना-बक्सर समेत 20 जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन के बाद पटना-बक्सर समेत 20 जिलों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार 29-30 जुलाई को पटना समेत 20 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना हैं। इसको लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकते हैं। 

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, बांका, किशनगंज, भागलपुर, सहरसा, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात होने की आशंका जताई हैं और लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस समय मानसून ट्रफ आंधप्रदेश, ओडिशा की ओर बना हुआ है। जिसके कारण बिहार में मानसून का सिस्टम बेहद कमजोर हैं और यहां बारिश नहीं हो रही हैं। लेकिन दो दिन के बाद बारिश की संभावना उत्पन होगी।

0 comments:

Post a Comment