सूरत, भरूच, वडोदरा, नवसारी समेत इन जिलों में तेज बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: गुजरात में मानसून का सिस्टम एकबार फिर से सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण सूरत, भरूच, वडोदरा, नवसारी समेत कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार गुजरात के सूरत, भरूच, नर्मदा, नवसारी, डांग, वलसाड और तापी जिले में भारी बारिश होने की संभावना हैं। जबकि सौराष्ट्र, गिर सोमनाथ, कच्छ, जामनगर अहमदाबाद, वडोदरा, जूनागढ़ आदि जिलों में भी कुछ स्थान पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की दक्षिणी गुजरात के जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में अगले कुछ दिन भारी बारिश के आसार हैं। खास तक अगस्त महीने के पहले सप्ताह में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment