गुजरात के जामनगर, अहमदाबाद, जूनागढ़, अरावली में तेज बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर गुजरात के जामनगर, अहमदाबाद, जूनागढ़, अरावली समेत कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने  गांधीनगर, अहमदाबाद, जामनगर, जूनागढ़, सौराष्ट्र, गिर सोमनाथ, कच्छ, आनंद, अरावली, दाहोद, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा और पंचमहल सहित कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई हैं। 

बता दें की अभी सौराष्ट्र-कच्छ में मानसून काफी सक्रिय है। इसलिए इन इलाकों में अधिक बारिश होने के आसार हैं। साथ ही साथ इन जिलों में गरज-चमक के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात के लोगों को अभी बारिश से छुटकारा मिलने की संभावना बहुत कम हैं। अगस्त महीने के शुरुआत में भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार दिख रहें। 15 अगस्त के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment