बिहार में होमगार्ड भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए

पटना – बिहार में होमगार्ड के 15 हजार पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्यभर में इन पदों के लिए कुल 8 लाख 50 हजार 461 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक 69,014 आवेदन पटना जिले से किए गए हैं। बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस बार शारीरिक परीक्षा में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। मई महीने से प्रदेशभर में शारीरिक परीक्षा शुरू होने जा रही है।

बता दें की गृह विभाग की विशेष शाखा ने जिलास्तर पर बहाली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। पटना समेत सभी जिलों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, जिसमें परीक्षा स्थलों का चयन और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। शारीरिक परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद और अन्य मानकों की जांच की जाएगी।यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में बेरोजगारी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। बड़ी संख्या में आवेदन यह दर्शाता है कि युवाओं में इस बहाली को लेकर भारी उत्साह है।

तकनीक का सहारा: फिटनेस टेस्ट में लगेगी 'चिप'

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए विशेष तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। शारीरिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में एक विशेष चिप लगाई जाएगी, जिससे दौड़ की सटीक निगरानी की जा सके। इस तकनीक से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सही अभ्यर्थी का चयन हो।

इस वर्ग से आये कितने आवेदन:

सामान्य वर्ग – 48,603, ईडब्लूएस – 65,881

पिछड़ा वर्ग – 2,83,107, अति पिछड़ा वर्ग – 2,36,028

अनुसूचित जाति – 2,01,767, अनुसूचित जनजाति – 15,075

0 comments:

Post a Comment