बिहार में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान: जानें किस दिन से बंद होंगे स्कूल

पटना: बिहार में भीषण गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा लगातार चढ़ता जा रहा है और लू का असर आम जनजीवन के साथ-साथ स्कूली बच्चों पर भी पड़ने लगा है। इसी को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए गर्मियों की छुट्टियों की तारीखें पहले ही घोषित कर दी हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस साल बिहार के स्कूलों में समर वेकेशन 2 जून से लेकर 21 जून 2025 तक रहेगा। यानी कुल 20 दिनों तक स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी, ताकि छात्र भीषण गर्मी से सुरक्षित रह सकें और उन्हें आराम मिल सके।

बता दें की गया समेत राज्य के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। गया में तो इस बार पिछले 15 वर्षों का तापमान रिकॉर्ड टूट गया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। शिक्षा विभाग ने समय रहते कदम उठाते हुए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया, ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न पड़े।

बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की पूरी सूची भी पहले ही जारी कर दी है। इस साल कुल 72 छुट्टियां तय की गई हैं, जो पूरे शैक्षणिक वर्ष में लागू रहेंगी। इन छुट्टियों का लाभ सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, परियोजना, उत्क्रमित, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा।

दरअसल राज्य में बढ़ते तापमान और लू की स्थिति को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कुछ जिलों में छुट्टियां और भी पहले घोषित की जा सकती हैं। हालांकि यह निर्णय मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया जायेगा। फिलहाल, राज्यभर के छात्र समर वैकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment