यूपी में नौकरियों की बहार: बिना परीक्षा होगा चयन!

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। उन्नाव जिले के सभी विकास खंडों में 1 मई से 22 मई 2025 के बीच एक दिवसीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिना किसी लिखित परीक्षा के केवल इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी दी जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्र ने बताया कि रोजगार मेलों का आयोजन हर विकास खंड में निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। इस दौरान पंजीयन शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं का नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा।

एसआईएस सिक्योरिटी देगी नौकरी का मौका

इस रोजगार मेले में SIS Security Private Limited, Lucknow की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निःशुल्क है और उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

विकास खंडवार रोजगार मेले की तिथियां

1 मई – असोहा, 2 मई – नवाबगंज, 3 मई – मियागंज, 5 मई – सफीपुर, 6 मई – फतेहपुर 84, 7 मई – बिछिया, 8 मई – गंजमुरादाबाद, 9 मई – औरास, 13 मई – हसनगंज, 14 मई – बीघापुर, 16 मई – सिकंदरपुर करन, 17 मई – बांगरमऊ, 19 मई – सिकंदरपुर सरोसी, 20 मई – हिलौली, 21 मई – सुमेरपुर, 22 मई – पुरवा।

बेरोजगार युवाओं से अपील

जिला सेवायोजन अधिकारी ने जिले के शिक्षित बेरोजगारों से अपील की है कि वे इन रोजगार मेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मौके का लाभ उठाएं। इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लेकर आना होगा।

0 comments:

Post a Comment