इन जिलों में जारी हुआ यलो अलर्ट:
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भभुआ, जमुई, बांका, भागलपुर और रोहतास शामिल हैं। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
तापमान में आएगी गिरावट:
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। गरज-तड़क और बूंदाबांदी के साथ प्रदेश के अधिकांश भागों में दो मई तक मौसम सामान्य बना रह सकता है।
कहां-कहां हुई बारिश:
बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज, मोतिहारी और कटिहार जिलों में तेज हवा चली, जबकि दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेगूसराय और सहरसा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
लोगों के लिए राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी:
मौसम में इस बदलाव से आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
0 comments:
Post a Comment