कंपनी ने यह 5G नेटवर्क Samsung के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है और इस दौरान नेटवर्क की परफॉर्मेंस और फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया गया है। Vi ने अपने नेटवर्क में vRan टेक्नोलॉजी को इंप्लिमेंट किया है, जो बेहतर कवरेज और एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करता है। साथ ही, AI-बेस्ड सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) सिस्टम की मदद से नेटवर्क ऑटोमैटिक रूप से ऑप्टिमाइज़ होगा।
VI का 5G प्लान्स उपलब्ध
Vi की 5G सर्विस का लाभ फिलहाल चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा। प्रीपेड यूजर्स के लिए 5G प्लान की शुरुआत ₹299 प्रति माह से होती है, जिसमें 28 दिनों की वैधता और प्रतिदिन 1GB डेटा शामिल है। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Max 451 प्लान पेश किया गया है, जिसमें 50GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने साफ किया है कि फिलहाल जो अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है, वह इंट्रोडक्टरी ऑफर का हिस्सा है और सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा।
Vi का 5G विस्तार अभियान
Vi का कहना है कि यह लॉन्च इनिशियल 5G रोलआउट फेज़ का हिस्सा है। कंपनी आने वाले महीने में भारत के अन्य प्रमुख शहरों में भी 5G नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है। Vi के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर एक स्टेबल, तेज़ और स्मार्ट नेटवर्क तैयार कर रहे हैं, जिससे यूज़र्स को बेहतरीन डिजिटल अनुभव मिलेगा।"
यूज़र्स को क्या मिलेगा फायदा?
बेहद तेज़ इंटरनेट स्पीड
कम लैटेंसी, यानी तेज़ रेस्पॉन्स टाइम
बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस
AI-बेस्ड नेटवर्क, जो खुद-ब-खुद ट्रैफिक और यूजर डिमांड के अनुसार परफॉर्मेंस को एडजस्ट करता है
0 comments:
Post a Comment