बिहार में डाटा इंट्री ऑपरेटर की होगी बंपर बहाली, 538 पद हैं खाली

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नीतीश सरकार बड़े स्तर पर बहाली करने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के 538 पदों पर भर्ती को लेकर मंजूरी दे दी हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती हैं।

खबर के अनुसार प्रखंड एक- एक डाटा इंट्री ऑपरेटर और सभी जिलों में एक कार्यपालक सहायक की भर्ती को लेकर तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।

बता दें की डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यपालक सहायत के पदों पर भर्ती बेल्ट्रॉन के माध्यम से कराया जायेगा। इसको लेकर बेल्ट्रॉन को सूचना दे दी गई हैं। आपको बता दें की 534 डाटा इंट्री ऑपरेटर व 38 कार्यालय सहायकों की भर्ती संविदा के आधार पर होगी।

जो युवा डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यपालक सहायत भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वो विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें। क्यों की भर्ती को लेकर पूरी डिटेल्स प्रकाशित होने वाली सूचना में दी जाएगी। इसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment