खबर के अनुसार केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनरों का डीए भी 24 फीसदी से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा। इससे सरकारी कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा। क्यों की कोरोना के दौर में पहले से सरकार ने डीए पर रोक लगा रखी हैं।
कोरोना के कारण वर्तमान में डीए फ्रीज हैं। लेकिन जुलाई 2021 से देय महंगाई भत्ते में कुल 11 प्रतिशत डीए जोड़कर भुगतान होगा। इसका लाभ सीधे-सीधे सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। लेकिन उन्हें इसका लाभ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें की डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी व 60 लाख पेंशनर के साथ यूपी समेत विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों और पेंशनर को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे सरकारी कर्मचारियों को वेतन में भी थोड़ी वृद्धि देखि जा सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment