खबर के मुताबिक सीएम नीतीश ने अधिकारियों से कहा है की जीविका दीदियों के माध्यम से मद्य निषेध कार्य के लिये लोगों को प्रेरित करें। साथ ही साथ मत्स्य पालन से जुड़ने के लिये भी जीविका दीदियों को प्रेरित एवं उन्हें प्रशिक्षण दें। इससे राज्य में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
बता दें की जीविका दीदियों को पशुधन गतिविधियां, दूध उत्पादन, मधुमक्खी पालन जैसे कार्य की जानकारी दी जा रही हैं तथा जीविका दीदियों के द्वारा लोगों को इस कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। ताकि लोग इस रोजगार से जुड़ सके।
नीतीश कुमार ने आदेश दिया है की राज्य के सभी जिला अस्पतालों में भोजन का प्रबंधन जीविका दीदियां करेंगी। इसका बिमा भी कराया जायेगा। इसको लेकर योजना बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बहुत जल्द इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा।

0 comments:
Post a Comment