बिहार में विवादित जमीन का सर्वे कैसे होगा, पढ़ें पूरी खबर?

न्यूज डेस्क: बिहार में सर्वे का काम चालु हैं। सर्वे अधिकारी गांव जा कर जमीन का सर्वे कर रहें हैं। लेकिन कुछ लोगों को इस बात की चिंता है की विवादित जमीन का सर्वे कैसे होगा। सरकार उस जमीन को सर्वे कैसे करेगी और उसके लिए कौन-कौन से कागज की जरूरत पड़ेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके जमीन पर केस चल रहा हैं। ज्यादा तर केस जमीन बंटवारों का हैं। इन जमीन का भी सर्वे किया जायेगा। लेकिन सर्वे के दौरान आपको कोट का कागज सर्वे अधिकारी को दिखाना होगा।

खबर के मुताबिक एक फॉर्म में इस बात की पुष्टि करनी होगी की वर्तमान में उस जमीन का खतियान किसके नाम से हैं। साथ ही साथ जीवित रैयत का पूरा डिटेल्स भी देना होगा। और जिस जमीन पर केस या विवाद हैं उसके कागज का फोटो कॉपी देना होगा।

अगर आपके जमीन पर विवाद है तो आप टेंशन ना लें। क्यों की सरकार जमीन के विवाद को खत्म करने तथा जीवित रैयत के नाम से नया खतियान बनाने के लिए ही सर्वे का काम कर रही हैं। ऐसे जमीन का भी सर्वे किया जायेगा और विवाद को जल्द से जल्द खत्म किया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment