लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर में घर खरीदना होगा आसान

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर में घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार शहरी क्षेत्र में लोगों को आवासीय मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह महीने में 13976 मकान बनाएगी। इससे लोगों को घर खरीदना आसान हो जायेगा।

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी बिल्डरों, विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद द्वारा छोटे मकान बनाकर शहरी क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए इन जिलों में जल्द से जल्द मकान बनाये जाएंगे।

बता दें की इस प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटन पात्रों को सीधे घर उपलब्ध कराया जायेगा। इन मकानों को 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री के द्वारा आवंटियों को दी जाएगी। इसको लेकर सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सबसे अधिक मात्रा में मकान बनाये जाएंगे। राजधानी लखनऊ में इस योजना के तहत 2256 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

0 comments:

Post a Comment