IPL 2022 : आईपीएल ट्रॉफी जितने वाले पहले कोंच बनें आशीष नेहरा

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 में जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही हैं वो हैं गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा आईपीएल इतिहास के पहले भारतीय कोच हैं जिन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभायी हैं। 

बता दें की आईपीएल के पिछले 14 सीजन में अब तक किसी भी भारतीय कोच की टीम को आईपीएल ट्राफी नहीं मिल पाई थी। लेकिन नेहरा ने ये साबित कर दिया हैं की भारतीय कोच भी अपनी टीम को मैच के साथ साथ ट्रॉफी जीता सकते हैं।

खबर के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में डेब्यू की थी। टीम प्रबंधक ने हार्दिक पंड्या को जहां कप्तान बनाया था वहीं हेड कोच के रूप में आशीष नेहरा को चुना गया था। इन दोनों ने मिलकर टीम को मजबूती दी और चैंपियन बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल का फाइनल जीती हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन बनी हैं। लेकिन इनके कोच विदेशी हैं। पहली बार किसी भारतीय कोच ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया हैं।

0 comments:

Post a Comment