खबर के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी घटाई गई है। जिसके कारण सरिया के रेट में अचानक से गिरावट देखने को मिल रही हैं। बिहार समेत देश के कई राज्यों में सरिया का रेट 85 से 75 रुपये किलो पर आ गया है।
वहीं बात अगर सीमेंट की करें तो फिलहाल बिहार में इसके दाम स्थिर हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने डीजल की कीमत में कमी की है। इसका असर सीमेंट के दामों पर दिखाई देगा। इससे परिवहन खर्च घटेगा और सीमेंट के दामों में भी जल्द ही कमी आएगी।
बता दें की अभी सीमेंट का बाजार मूल्य 375 से 380 रुपये प्रति बैग चल रहा है। लेकिन जल्द ही इसके दाम कम होंगे। साथ ही साथ गिट्टी, ईट आदि के दामों में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इससे घर-मकान बनाने वाले लोगों को राहत महसूस होगी।
0 comments:
Post a Comment