खबर के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी किनारे पांच और बागमती नदी किनारे एक नया घाट बनाने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए जिला खनन विभाग ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा दिया हैं। अगर मुख्यालय इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देती हैं तो जल्द ही इन बालू घाटों पर खनन शुरू किया जायेगा।
बता दें की अगर नए बालू खाट का प्रस्ताव मंजूरी किया जाता हैं तो मीनापुर में तीन, मोतीपुर, मुरौल व औराई के एक-एक नए बालू घाट बनेंगे। नए बालू घाटों पर खनन शुरू होने से जिले के लोगों को उचित कीमत पर बालू मिलेगा और खनन विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी।
इतना ही नहीं इन बालू घाटों पर खनन शुरू होने से आस-पास के लोगों को रोजगार मिलेगा। नाव, ट्रक और ट्रैक्टर के हजारों संचालकों को भी कमाई होगी। साथ ही साथ जो मजदूर रोजगार के लिए भटकते रहते हैं उन्हें भी रोजगार मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment