IPL 2022 : आज गुजरात और राजस्थान के बीच होगी फाइनल की टक्कर

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। गुजरात ने प्लेऑफ में दमदार एंट्री की थी और राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि राजस्थान की टीम बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंची हैं।

खबर के अनुसार गुजरात टाइटंस अगर आज आईपीएल 2022 का फाइनल जीतती है, तो वह राजस्थान रॉयल्स के बाद डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं आज राजस्थान के पास भी फाइनल जितने का दूसरा मौका होगा।

बता दें की गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास आईपीएल के पांच फाइनल खेलने और जितने का अनुभव हैं। हालांकि उन्होंने ये सभी फाइनल मुंबई इंडियंस के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेले हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान के पास इसका अनुभव नहीं हैं।

अब देखना होगा की आज फाइनल की टक्कर में कौन सी टीम विजेता बनती हैं। एक ओर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। तो वहीं एक ओर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment