IPL 2022 : फाइनल देखने जाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल को देखने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह जा सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं की वो आईपीएल का फाइनल देखने जा सकते हैं, साथ ही साथ अमित शाह भी उपस्थित हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

बता दें की आज के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े हैं। साथ ही साथ स्टेडियम में करीब एक लाख दर्शक लाइव मैच को देखेंगे।

अगर पीएम मोदी फाइनल देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं तो फिर वहां 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हालांकि पहले से ही राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों यहां तैनात हैं।

0 comments:

Post a Comment