वसीम जाफर ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट इलेवन, हार्दिक को बनाया कप्तान

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे कमजोर टीम साबित हुई हैं। वहीं विराट, कोहली, मैक्सवेल, धोनी जैसे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं इस आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाया हैं।

बता दें की पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन चुनी है। जिसमे उन्हें हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया हैं। वहीं वसीम की इस टीम में रोहित, धोनी, बुमराह, कोहली जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई हैं। 

वसीम जाफर ने अपने बेस्ट इलेवन में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर रखा हैं। जबकि जोस बटलर और केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया हैं। जबकि लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक और डेविड मिलर को बतौर फिनिशर टीम में जगह दी हैं। 

उन्होंने वानिंदु हसारंगा और युजवेंद्र चहल को भी एक स्पिन गेंदबाज के रूप में चुना हैं। जबकि तेज गेंदबाजी की कमान हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा और मोहम्मद शमी को दी गई हैं। इस टीम में मुंबई और चेन्नई के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गयी हैं।

वसीम जाफर की बेस्ट इलेवन टीम। 

जोस बटलर,  केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर),डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल। 

0 comments:

Post a Comment