IPL 2022 : आईपीएल विजेता, पर्पल और ऑरेंज कैप को कितना मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 का आज अंतिम मैच खेला जायेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इसमें विजेता के साथ साथ रनर अप को भी पैसे दिए जाएंगे। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की आईपीएल विजेता, पर्पल और ऑरेंज कैप आदि जितने वालों को कितना पैसा मिलेगा। 

आईपीएल विजेता, पर्पल और ऑरेंज कैप को कितना मिलेगा पैसा?

आईपीएल के विजेता टीम को :  20 करोड़ रुपये। 

आईपीएल के रनर अप टीम को : 13 करोड़ रुपये।

ऑरेंज कैप विजेता को : 15 लाख रुपये।

पर्पल कैप विजेता को : 15 लाख रुपये।

इमर्जिंग प्लेयर के लिए : 20 लाख रुपये : 

पॉवर प्लेयर के लिए :  12 लाख रुपये : 

सुपर स्ट्राइकर के लिए : 15 लाख रुपये।

फाइनल में मैन ऑफ द मैच के लिए : 5 लाख रुपये।

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन के लिए :  12 लाख रुपये।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन के लिए : 12 लाख रुपये।

नोट : आईपीएल 2022 में इस बार तीसरे स्थान की टीम को 7 करोड़ व चौथे स्थान की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment