बता दें की अप्रैल माह में 9,600 रुपये क्विंटल वाली पुखराज दाल घटकर 8,900 रुपये हो गई है। जबकि 5,800 रुपये क्विंटल वाली चना दाल घटकर 5,200 रुपये क्विंटल हो गई हैं। वहीं सूरजमुखी 9,400 रुपये क्विंटल से घटकर 8,700 रुपये क्विंटल हो गई हैं।
खबर के अनुसार बाजार में नए फसल आने से दाम की कीमतों में गिरावट हो रही हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की फसल बाजार में आने से दाल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो गया हैं। जिसके कारण इसके दामों में गिरावट हो रही हैं।
यूपी के अलग-अलग बाजारों में दुकनदारों की मानें तो अभी बाजार में नया दाल आना शुरू ही हुआ हैं। कुछ दिनों के बाद इसके दामों में और भी गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को महंगी दाल खरीदने से भी छुटकारा मिल जायेगा।
यूपी में दाल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें रेट?
पुखराज: 95 रुपये किलो।
सूरजमुखी: 93 रुपये किलो।
चना दाल : 58 रुपये किलो।
उड़द दाल काली : 77 रुपये किलो।
उड़द दाल हरी : 110 रुपये किलो।
डायमंड छिलके वाली : 65 रुपये किलो।
0 comments:
Post a Comment