पटना : बिहार की तीन नई सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की तीन नई सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दे दी गई हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिए बहुत जल्द भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।

खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर-बरौनी (116.23 किमी) सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दी गई हैं। वहीं मोकामा-मुंगेर (96.00 किमी) सड़क निर्माण को लेकर भी भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दी गई हैं। जबकि बक्सर-हैदरिया (22.06 किमी) सड़क निर्माण के लिए भी भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।

बता दें की पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को सड़क परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान राज्य में चल रहे सड़क निर्माण और भूमि अधिग्रहण पर चर्चा की गई। साथ ही साथ कई सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी भी दी गई।

इतना ही नहीं इस बैठक में पटना में कच्ची दरगाह से अनिसाबाद के बीच एलिवेटेेड सड़क बनाने पर भी सहमति बनी हैं। 15 किमी लंबी इस एलिवेटेड सड़क को फोर लेन में विकसित किया जाएगा। इस सड़क को पीएम पैैकेज के द्वारा बनाया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment