IPL 2022: आईपीएल में इन 3 खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच'

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और राजस्थान की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और फाइनल को लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गई। 

बता दें की राजस्थान को फाइनल में पहुंचाने का पूरा श्रेय जोस बटलर को जाता हैं। उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया हैं। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी दिया गया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' किसे मिला हैं। 

खबर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। बता दें की रोहित शर्मा को आईपीएल इतिहास में अबतक 18 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया हैं। 

जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। आईपीएल के इतिहास में धोनी ने कुल 17 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख़िताब अपने नाम किया हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम हैं जिन्हे 14 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया हैं। 

आईपीएल में इन 3 खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच'?

रोहित शर्मा : कुल 18 बार। 

एमएस धोनी : कुल 17 बार। 

सुरेश रैना : कुल 14 बार।

0 comments:

Post a Comment