IPL 2022 : सचिन तेंदुलकर ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, यहां देखिए

खेल समाचार : दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी हैं। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई हैं और ना ही धोनी को इस टीम में शामिल किया गया हैं।

खबर के अनुसार सचिन ने आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया हैं। जबकि ओपनर के तौर पर इन्होने जोस बटलर के साथ शिखर धवन को चुना हैं। वहीं विकेट कीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को जगह दी हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस टीम में राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अपना मुख्य गेंदबाज बनाया हैं। सबसे बड़ी बात हैं की सचिन के इस टीम में बुमराह को भी जगह दी हैं और बुमराह की डेथ गेंदबाजी की तारीफ की हैं। 

सचिन ने लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक की बिग हिटर जोड़ी को भी शामिल किया हैं। उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ की हैं। इन दोनों ने अपनी टीम के लिए कई मौके पर बेहतरीन पारी खेली हैं और मैच को जीताया हैं। 

सचिन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

0 comments:

Post a Comment