UPSC : पिछले 4 सालों में बिहार के 654 युवा बने हैं IAS

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बिहार के युवा अपनी मेहनत से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार साल के अंदर बिहार के 654 युवा आईएएस जैसे बड़े एग्जाम को पास करने में सफलता प्राप्त किये हैं। 

बता दें की साल 2017 में करीब 178 युवा का चयन UPSC में हुआ था। वहीं साल 2018 में 173 अभ्यर्थियों ने आईएएस के एग्जाम में सफलता हासिल की थी। जबकि 2019 में करीब 180 और 2020 में बिहार से करीब 123 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाद बिहार देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया हैं जहां के युवा सबसे ज्यादा आईएएस बन रहे हैं। पिछले साल बिहार के शुभम ने आईएएस के एग्जाम में पहला रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया था और बिहार का नाम रौशन किया था।

यूपीएससी 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। इसमें काफी संख्या में युवा बिहार के हैं। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इंजीनिरिंग के छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार के भी ज्यादातर युवा इंजीनिरिंग से तालुक रखने वाले हैं।

0 comments:

Post a Comment