पटना : बिहार में आंधी-पानी और ठनका गिरने के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर बिहार के कई इलाकों में आंधी-पानी और ठनका गिरने के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार अगले 48 घंटों में बिहार के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में आंधी आ सकती हैं और गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर ठनका भी गिर सकता हैं। 

बता दें की मौसम विभाग ने लोगों से अपील की हैं की वो ख़राब मौसम के दौरान सावधान रहें तथा घर से बाहर निकलने से बचें। क्यों की पिछले कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में आंधी और ठनका के कारण लोगों को जान गवानी पड़ी हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में अभी प्री मानसून की बारिश हो रही हैं। लेकिन बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक राज्य में मानसून प्रवेश करने की सम्भावना जताई हैं।

0 comments:

Post a Comment