दिल्ली, गुरुग्राम और पंचकूला में 50 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम और पंचकूला में 50 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया है। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

1 .नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज, नई दिल्ली में भर्तियां।

 पद का नाम : असिस्टेंट।

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 17 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : नई दिल्ली।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.nbpgr.ernet.in

2 .हरयाणा पब्लिक सर्विस कमीशन, पंचकूला में भर्तियां।

 पद का नाम : कृषि विकास अधिकारी

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 20 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : पंचकूला।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 जून 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.hpsc.gov.in

3 .वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज, गुरुग्राम में भर्तियां।

 पद का नाम : कनिष्ठ सहायक

 योग्यता : बीकॉम।

 पदों की संख्या : 10 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : गुरुग्राम।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 जून 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.wapcos.gov.in

ऐसे करें अप्लाई : दिल्ली, गुरुग्राम और पंचकूला में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें। इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार समय से पहले आवेदन को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment