पटना : बिहार में खुलेंगे 200 नए पुलिस थाने, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 200 नए पुलिस थाने खोलने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई थी। 

खबर के अनुसार बिहार में ओपी को पुलिस थानों के रूप में अधिसूचित किया जा सकता हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। राज्य में थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा और क्राइम में कमी आएगी।

आपको बनता दें की बिहार के अलग-अलग जिलों में  फिलहाल 1094 पुलिस थाने मौजूद हैं। अगर 200 नए पुलिस थाने बनाये जातें हैं तो राज्य में करीब 1300 पुलिस थाने हो जाएंगे। इससे पुलिस प्रशासन आसानी से अपराध को कंट्रोल करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में मौजूद ओपी को थाने में अपग्रेड करने की तैयार की जा रही हैं। ओपी के अंदर आने वाले गांवों की सूची, कुल क्षेत्रफल, उसकी आबादी, अपराध की स्थिति आदि का डाटा तैयार किया जा रहा है। इसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएंगे। फिर सरकार के आदेश के बाद राज्य में ओपी को थाने में अपग्रेड किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment