खबर के अनुसार प्रदेश में आयात खत्म होते ही खाद्य तेलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही हैं। आने वाले दिनों में इसके दाम और भी कम होने की संभावना हैं। वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में इस साल सरसों की पैदावार पिछले साल के मुकाबले भी अच्छी हुई हैं।
बता दें की मलेशिया और इंडोनेशिया से सोयाबीन पर राहत मिलने से फारच्यून में बड़ी गिरावट आई है। जो रिफाइंड तेल बाजार में 180 रुपये लीटर था, वो अब बाजार में 165 से 170 रुपये लीटर हो गई हैं। वहीं सरसों का तेल फुटकर बाजार में 162 से 165 रुपये लीटर हो गया है।
सरसों व रिफाइंड तेल में भारी गिरावट, जानें लखनऊ, मेरठ, आगरा का रेट?
लखनऊ में सरसों रेल की कीमत : 162 से 165 रुपये लीटर।
लखनऊ में रिफाइंड तेल की कीमत : 165 से 170 रुपये लीटर।
मेरठ में सरसों तेल की कीमत : 162 से 166 रुपये लीटर।
मेरठ में रिफाइंड तेल की कीमत :163 से 170 रुपये लीटर।
आगरा में सरसों तेल की कीमत : 160 से 167 रुपये लीटर।
आगरा में रिफाइंड तेल की कीमत : 165 से 173 रुपये लीटर।
0 comments:
Post a Comment