खबर के अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया। जिसे गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और मैच को आसानी से जीत लिया।
बता दें की इस जीत के हीरो रहें गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या। इन्होने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, साथ ही साथ इन्होने 34 रन भी बनाये। वहीं गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
मिली जानकारी के अनुसार इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीते हैं। इससे पहले शेन वार्न और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment