बिहार में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आंधी-पानी ने एकबार फिर से तबाही मचाई हैं। शनिवार की दोहपर तेज आंधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से भागलपुर जिले में छह लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि मधेपुरा जिले में भी एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई हैं।

खबर के अनुसार भागलपुर जिले के कहलगांव के दियोरी गांव में  पिता जनार्दन पासवान और पुत्र लक्ष्मण कुमार की मौत ठनका गिरने से हुई हैं। वहीं नाथनगर प्रखंड के दारापुर टोला के राजीव कुमार, भुवालपुर के पांचू यादव, कजरैली के बड़ी गोड्डी प्रीति कुमारी और पीरपैंती के दिलेरी निवासी एक बच्ची की मौत हुई हैं।

वहीं मधेपुरा जिले के आलमनगर खटोरिया बहियार में ठनका की चपेट में आने से प्रयाग मंडल के पुत्र ढोरो मंडल (66) की मौके पर मौत हो गई हैं। इसतरह से बिहार में आई आंधी-पानी ने एकबार फिर से लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने पहले ही भागलपुर समेत कई जिलों में आंधी-पानी के साथ साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया था तथा लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए थें। आंधी-पानी से भागलपुर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment