खबर के अनुसार पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का हाल ही में प्रोमोशन हुआ था। ऐसे में सम्भावना थी की उनका तबादला किया जायेगा। लेकिन मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबादला नहीं किया गया है। वो अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।
बिहार के भागलपुर, भोजपुर, बक्सर समेत 14 जिलों के SP-SSP बदले?
गौरव मंगला को सारण का नया एसपी बनाया गया है।
विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है।
मनीष कुमार को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है।
विनीत कुमार को रोहतास का नया एसपी बनाया गया है।
आशीष भारती को गया का नया एसएसपी बनाया गया है।
अंबरीश राहुल को नवादा जिले का नया एसपी बनाया गया है
राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनया गया हैं।
आनंद कुमार को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।
कांतिकेश कुमार मिश्रा मोतिहारी के नए एसपी बनाए गए हैं।
स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज जिले का नया एसपी बनाया गया है।
प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है।
बक्सर के एसपी पद से नीरज कुमार सिंह की छुट्टी कर दी गई है।
सारण एसपी संतोश कुमार को साइडलाइन करते हुए पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल, पटना बनाया गया है।
भोजपुर के एसपी संजय कुमार सिंह को साइिड लाइन करते हुए एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता,पटना बनाया गया है।
समस्तीपुर के एसपी रहे हृदयांश को समादेष्टा को bmp-2 डेहरी के साथ-साथ समादेष्टा बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस महिला, सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment