Pune News: भुसावल-पुणे ट्रेन एक अप्रैल तक के लिए कैंसिल

Pune News: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने भुसावल-पुणे ट्रेन के परिचालन को एक अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में कर्जत स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण भुसावल-पुणे ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया हैं। इसकी जानकारी भुसावल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी हैं। 

बता दें की ट्रेन नंबर 11025 जो भुसावल से दोपहर 12:35 बजे खुलती हैं और रात 12:05 बजे पुणे पहुंचती है वो ट्रेन 29 जनवरी से रद्द कर दिया गया है। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 11026 जो पुणे से सुबह 11:40 बजे चलती है और रात 10 बजे भुसावल पहुंचती है, उसे भी रद्द किया गया हैं। 

इस ट्रेन में यात्रियों की बड़ी भीड़ देखने को मिलती हैं और रेलवे द्वारा लिए गए फैसले से यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी हो सकती हैं। हालांकि रेलवे ने पहले ही इसको लेकर सूचना जारी कर दी हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो।

0 comments:

Post a Comment