UP : झांसी, लखनऊ और कानपुर निवेशकों की पहली पसंद

न्यूज डेस्क: यूपी की योगी सरकार राज्य में निवेशों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के फैसले ले रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार के ये फैसले अब धरातल पर उतरता हुआ भी दिखाई दे रहा हैं। झांसी, लखनऊ और कानपुर निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी में अबतक 1.14 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। जिसमे 65 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन भी हो गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ हैं जहां निवेश के सबसे ज्यादा प्रस्ताव आएं हैं। 

आपको बता दें की देश विदेश की कई कंपनियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में फैक्ट्री लगाने के लिए निवेश कर रही हैं जो यूपी के लिए अच्छी बात हैं। इससे प्रदेश के विकास में तेजी आएगी। साथ ही साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। 

यूपी सरकार फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने वाली हैं। इस सब्मिट से पहले ही यूपी के कई जिलों में निवेश के कई बड़े प्रस्ताव चुके रहे हैं। दुनिभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए यहां आ रही हैं।

इन जिलों में आए सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव।

झांसी में 1.14 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव। 

लखनऊ में 76 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव।

कानपुर में 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव।

वाराणसी में 46 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव।

आगरा में 39 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव।

0 comments:

Post a Comment