भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, गुना, मुरैना और भिंड में कुछ स्थान पर हल्की बारिश की सम्भावना हैं। वहीं कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की भी बारिश हो सकती हैं। इससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी। 

वहीं भोपाल के अरेरा हिल्स, बैरागढ़, नरेला और कोलार इलाके में भी हल्की बारिश होने के असर नजर आ रही हैं। जबकि अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बदल छाए रहेंगे और कुछ स्थान पर हल्की बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने से यहां के तापमान में एकबार फिर से गिरावट देखने को मिलेगा और ठंड में भी हल्की बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। रविवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी।

0 comments:

Post a Comment