गुजरात के वडोदरा, सूरत समेत 12 जिलों में होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की शनिवार को गुजरात के वडोदरा, सूरत समेत 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गुजरात के वडोदरा, सूरत, तापी, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ देवभूमि द्वारका, डांग, नवसारी, वलसाड दमन, दादरा नगर हवेली में भारी से गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। 

वहीं गुजरात के अहमदाबाद, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरुच जिले में भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी किया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस समय गुजरात में मानसून का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव हैं।  जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से यहां अच्छी बारिश हो रही हैं। अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment