बक्सर : बिहार में जमीन बंटवारा के दौरान ध्यान रखें 5 बातें

बक्सर : बिहार में आये दिन जमीन का बंटवारा होता हैं। लेकिन बंटवारे के बाद भी भाई-भाई के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिलता हैं। इसलिए बिहार में अगर आप जमीन का बंटवारा कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी तरह के कोई विवाद ना हो।

बिहार में जमीन बंटवारा के दौरान ध्यान रखें 5 बातें?

1 .अगर आप आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा कर रहे हैं तो आप पंचनामा आवश्य बनाये। 

2 .एक हजार के स्टाम्प पेपर पर जमीन का बंटवारा करें। किस भाई को कौन सी जमीन मिली हैं उसे यहां अंकित करें। 

3 .जमीन बंटवारे के दौरान आप अपने पंचायत के पंच, सरपंच आदि को उपस्थित रखें और उनकी मौजूदगी में बंटवारा करें।

4 .स्टाम्प पेपर यानि की पंचनामा पर सभी भाई अपनी सहमति से सिग्नेचर करें, वहीं पंच, सरपंच का भी इसपर सिग्नेचर लें। 

5 .बता दें की जब बंटवारा हो जाये तो आप सभी भाई अपने-अपने नाम से जमीन की रजिस्ट्री करा लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो। 

6 .आपको बता दें की पुश्तैनी जमीन बंटवारे की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में होती हैं। इसलिए बंटवारे के बाद इसे आवश्य कराये।

0 comments:

Post a Comment