बिहार के भोजपुर में इन 12 सड़कों का होगा निर्माण

न्यूज डेस्क: बिहार के भोजपुर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले में 12 सड़कों का निर्माण किया जायेगा। यह निर्माण अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में जर्जर पड़े ग्रामीण सड़कों का होगा।

खबर के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग आरा ने अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड में जर्जर पड़े सड़कों के निर्माण की  मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

विधायक मनोज ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कों का कायाकल्प होगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों का आवागवन सुगम और आसान हो जायेगा। साथ ही साथ आने-जानें में कोई परेशानी नहीं होगी। 

इन सड़कों का होगा निर्माण। 

गड़हनी- इचरी सड़क, 

लालगंज से आयर सड़क, 

नारायणपुर-सितुहारी सड़क, 

अगिआंव-लसाढ़ी-भीखमपु सड़क, 

ईचहरी टोला- कुसुमी- सोनवर्षा सड़क, 

गड़हनी-अगिआंव मुख्य सड़क से शिवपुर सड़क तक,

बरुणा-नोनउर मुख्य सड़क से जनकपुर टोला से बरुणा सड़क तक, 

गड़हनी-बागर सड़क मुख्य सड़क अंतर्गत चांदी से नोनाडीह मोड़ तक,

0 comments:

Post a Comment