पद का नाम : फार्मासिस्ट।
पदों की संख्या : 1539 पद।
योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं विज्ञान, फार्मेसी डिप्लोमा, B.Pharma और M.Pharma आदि पास होनी चाहिए।
आयु सीमा : Gen/Ews (Male) के लिए 21-37 वर्ष, Gen/Ews (Female) के लिए 21-40 वर्ष, BC/EBC (Male/Female) के लिए 21-40 वर्ष और SC/ST (Male/Female) के लिए 21-42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया : आप बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू को चूका हैं।
आवेदन शुल्क : GEN/EWS/BC के लिए 200/- रुपया, All Female (Bihar) के लिए 50/- रुपया, SC/ST/EBC के लिए 50/- रुपया और Other State के लिए 200/- रुपया।
नौकरी करने का स्थान : बिहार।
0 comments:
Post a Comment