बक्सर : बिहार में 1539 पदों के लिए 21 जुलाई तक करें आवेदन

बक्सर : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोग 1539 पदों के लिए 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 1539 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती को लेकर आवेदन आमंत्रित किये हैं।

पद का नाम : फार्मासिस्ट। 

पदों की संख्या : 1539 पद। 

योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं विज्ञान, फार्मेसी डिप्लोमा, B.Pharma और M.Pharma आदि पास होनी चाहिए।

आयु सीमा : Gen/Ews (Male) के लिए 21-37 वर्ष, Gen/Ews (Female) के लिए 21-40 वर्ष, BC/EBC (Male/Female) के लिए 21-40 वर्ष और SC/ST (Male/Female) के लिए 21-42 वर्ष। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू को चूका हैं। 

आवेदन शुल्क : GEN/EWS/BC के लिए 200/- रुपया, All Female (Bihar) के लिए 50/- रुपया, SC/ST/EBC के लिए 50/- रुपया और Other State के लिए 200/- रुपया।

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment