अहमदाबाद, भावनगर, वलसाद, मुंबई से चलेगी 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने अहमदाबाद, भावनगर, वलसाद, मुंबई आदि स्टेशनों से चलने वाली जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट पर जा कर इन ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

ये 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन अभी चलती रहेगी।

ट्रेन नंबर 09456 : भुज-साबरमती स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त 2023 हर रोज चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09455 : साबरमती-भुज स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त 2023 तक रोजाना चलेगी।

ट्रेन नंबर 09091 : उधना-हिसार समर स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई 2023 तक हर बुधवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09092 : हिसार-उधना समर स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई 2023 तक हर गुरुवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09093 : उधना-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 तक हर शनिवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09094 : भगत की कोठी-उधना समर स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 हर रविवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09435 : अहमदाबाद-ओखा समर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 2023 तक हर शनिवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09436 : ओखा-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर 2023 तक हर रविवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09067 : वलसाद- उदयपुर सिटी समर स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई 2023 तक हर मंगलवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09068 : उदयपुर सिटी- वलसाद समर स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त 2023 तक हर मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09051 : मुंबई सेंट्रल-भुसावल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09052 : भुसावल- मुंबई सेंट्रल 1 अक्टूबर 2023 तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09207 : भावनगर टर्मिनस- बांद्रा टर्मिनस  स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई 2023 तक हर गुरुवार को चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09207 : बांद्रा टर्मिनस- भावनगर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई 2023 तक हर शुक्रवार को चलेगी। 

0 comments:

Post a Comment