बक्सर : बिहार में सामूहिक नलकूप के लिए किसानों को 80% सब्सिडी

बक्सर : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार सामूहिक नलकूप योजना के तहत किसानों को 80% सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के सभी जिलों में सामूहिक नलकूप योजना सूक्ष्म सिंचाई ( ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर) अपनाने वाले कृषक समूह को सरकार के द्वारा सामूहिक नलकूप पर 80 % का अनुदान दिया जायेगा। यानि की इसके लिए कृषक को सिर्फ 20% पैसा देना होगा। 

बता दें की आज के समय में बहुत से किसान सूक्ष्म सिंचाई ( ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर) अपना रहे हैं। इससे सभी फसलों की सिंचाई अच्छी होती हैं। साथ ही साथ इससे पानी की भी बर्बादी नहीं होती हैं। इसलिए किसान चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : राज्य के किसान आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जा कर सामूहिक नलकूप योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। साथ ही साथ दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment