यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, जालौन समेत सात जिलों में बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के विकास को तेजी देने के लिए सरकार के द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, जालौन समेत सात जिलों में नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएं जाएंगे। इसको लेकर सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे पांच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएगी। जबकि दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे बनाए जायेंगे। सरकार ने हर इंडस्ट्रियल गलियारे के लिए 500-500 करोड़ रुपए जुटाने के निर्देश दिए हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए किसानों से जल्द ही 100-100 एकड़ जमीन की खरीदी की जाएगी और इस जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जायेगा। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पांच कारिडोर?

लखनऊ में कासिमपुर विरूहा,

बाराबंकी में बम्हरौली, 

सुल्तानपुर में कारेबान, 

आजमगढ़ में खुदचंदा,

गाजीपुर में चकजमरिया, 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो कारिडोर?

पहला कारिडोर जालौन के डकौर में,

दूसरा कारिडोर बांदा के जालौन के जामौर में,

0 comments:

Post a Comment