दोस्तों दुनिया में बहुत से लोग एक दूसरे से प्रेम कहते हैं लेकिन हर किसी के प्यार में एक समर्पण और सच्चाई नहीं होती हैं। लोग बस एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए प्रेम करते हैं जिसके कारण सच्चे प्रेम करने वाले लोग भी बदनाम हो जाते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे कपल भी हैं जिनका प्रेम राधा कृष्ण की तरह पवित्र और सच्चा होता हैं। इन्हे हम ज्योतिष शास्त्र के दौरा बनाई गयी राशियों के माध्यम से पता लगा सकते हैं। आज इसी संदर्भ में जानने की कोशिश करेंगे उस राशि के लोगों के बारे जिनका प्रेम राधा कृष्ण की तरह होता हैं वो लोग अपने प्रेम की पूजा करते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की राधा कृष्ण की तरह प्रेम करते हैं इस राशि के कपल।
google image
सिंह और सिंह राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैसे कपल जिसमे महिला तथा पुरुष दोनों सिंह राशि के हो तो ऐसे कपल का प्रेम राधा कृष्ण की तरह पवित्र और सच्चा होता हैं। क्यों की इनके कुंडली के जातक एक दूसरे के प्रति समर्पित होते हैं और इनमें प्रेम की भावना भी जागृत होती हैं। दो सिंह राशि के कपल के बीच सच्चा प्रेम के साथ साथ एक दूसरे के लिए सच्ची श्रद्धा होती हैं जो इनके प्रेम को अमर बनाती हैं।
कुंभ और कुंभ राशि, वैसे कपल जिसमे महिला तथा पुरुष दोनों कुंभ राशि के हो तो ऐसे कपल का प्रेम राधा कृष्ण की तरह पवित्र होता हैं। ये कपल एक दूसरे से इतना प्रेम करते हैं की एक दिन इनके प्रेम की जीत ज़रूर होती हैं। इनके प्रेम में ना कोई स्वार्थ और ना ही कोई झूठ शामिल होता हैं। ये लोग एक दूसरे के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होते हैं।
तुला और तुला राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दो तुला राशि की जोड़ी राधा कृष्ण की तरह सच्चा और पवित्र मानी जाती हैं। ये कपल बिना कोई मकसद या स्वार्थ के एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इनके प्रेम में इस कदर सच्चाई होती हैं की लोग इनके प्रेम के दीवाने हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इनका प्रेम अमरत्व की श्रेणी में आता हैं।
0 comments:
Post a Comment