यूपी के 10 शहरों में लगेगी फैक्ट्रियां, लोगों को मिलेगी नौकरियां

न्यूज डेस्क: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में फैक्ट्रियां लगने जा रही हैं। इससे यहां के लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं तथा इनके जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं।

खबर के मुताबिक नए साल में राज्य के कई शहर में पीआरडी कंपनी गठित होंगी। जिससे यहां के युवाओं को आसानी से नौकरियां मिलेगी। इसको लेकर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग तैयारियों में जुट गया हैं। बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इन शहरों में लगेगी फैक्ट्री।

मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, मेरठ, आगरा, लखनऊ संग दस शहरों को इसके लिए चुना गया हैं। इन शहरों में पीआरडी कंपनियों का गठन किया जायेगा। इसके बाद युवक युवतियों के लिए नौकरियां निकाली जाएगी। इससे लोगों की बेरोजगारी दूर होगी।

बता दें की योगी सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रही हैं। इसके लिए कई तरह से बड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं। बहुत जल्द यहां के लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकता हैं। क्यों की इसके लिए मिशन रोजगार अभियान चलाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment