बिहार में घर-घर लगेगा स्मार्ट मीटर, देना होगा एडवांस पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नए साल में घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए बिजली कंपनियों ने कमर कस ली हैं। बहुत जल्द ये काम शुरू हो जायेगा।

खबर के अनुसार स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग के लिए एडवांस पैसा देना होगा। तभी बिजली मिल सकेगी। बता दें की राज्य में सिग्नल की जांच कर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जहां सिग्नल बेहतर होगा वहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में स्मार्ट मीटर मोबाइल की तरह काम करेगा। इस मीटर में बीएसएनएल और एयरटेल का सिम इस्तेमाल किया जा रहा हैं। इससे मीटर से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या दूर हो जाएगी और लोगों को भी फायदा होगा।

बता दें की नए बिजली मीटर लगने के बाद लोगों को बिजली मितला रहेगा और जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा बिजली गुल हो जाएगी। इसलिए लोगों को एडवांस में रिचार्ज करते रहना होगा।

0 comments:

Post a Comment