बिहार में इन सभी नदियों पर बनेगा सड़क पुल, यहां देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गंगा के साथ साथ कई नदियों पर सड़क पुल का निर्माण होने वाला हैं। कुछ नदियों पर सड़क पुल का निर्माण किया जा रहा हैं तो कुछ के लिए टेंडर जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार अगले कुछ वर्षों में बिहार में गंगा नदी पर 14 पुल हो जाएंगे। इनमें पांच पुलों पर अभी आवागमन चालू है। जबकि छह और पुल बनाये जा रहे हैं। इन सड़क पुल के निर्माण होने से कई जिलों के लोगों का आवागवन सुगम हो जाएगा।

बिहार में इन सभी नदियों पर बनेगा सड़क पुल, यहां देखें लिस्ट?

* सोन नदी पर रोहतास जिले के पंडुका में जल्द ही सड़क पुल बनाया जायेगा।

* गंगा नदी पर मनिहारी -साहेबगंज के बीच फोर लेन पुल के निर्माण का टेंडर जारी किया गया हैं। 

* पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर अप स्ट्रीम में नये पुल बनाने का काम किया जा रहा हैं। 

* कोसी नदी पर मधुबनी जिले में भेजा और सुपौल जिले में बकौर पुल, फुलौत पुल और मानसी एवं सहरसा के बीच पुल का निर्माण भी जल्द होगा। 

* कोसी नदी पर कोसी महासेतु, गंडौल, बीपी मंडल सेतु, नवगछिया में विजयघाट पुल और कुरसेला का पुल निर्माण भी जल्द होगा। 

0 comments:

Post a Comment