IPL 2022 : पर्पल कैप पर वानिंदु हसरंगा का कब्जा, दूसरे नंबर पर चहल

न्यूज डेस्क: आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को पर्पल कैप दिया जाता हैं। आईपीएल 2022 में वानिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल के बीच पर्पल कैप की रेस चल रही हैं। इस रेस में कभी चहल तो कभी हसरंगा आगे निकल रहे हैं। 

खबर के अनुसार कल शाम खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा ने एक विकेट हासिल किया और पर्पल कैप की रेस में चहल से आगे निकल गए। हालांकि चहल और हसरंगा दोनों के 26-26 विकेट हैं। लेकिन हसरंगा का औसत चहल से अच्छा हैं।

बता दें की चहल को अभी फाइनल का एक मैच खेलना हैं। जबकि वानिंदु हसरंगा की टीम आरसीबी फाइनल से बाहर हो चुकी हैं। अगर चहल फाइनल मुकाबले में एक विकेट भी हासिल करते हैं तो वो सबसे ज्यादा विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमा लेंगें। 

पर्पल कैप पर वानिंदु हसरंगा का कब्जा, दूसरे नंबर पर चहल?

1 .वानिंदु हसरंगा(बैंगलोर) : 57 ओवर में 26 विकेट।

2 .युजवेंद्र चहल(राजस्थान) : 64 ओवर में 26 विकेट।

3 .कगिसो रबाडा(पंजाब) : 48 ओवर में 23 विकेट।

4 .उमरान मलिक(हैदराबाद) : 49.1 ओवर में 22 विकेट।

5 .कुलदीप यादव(दिल्ली) : 49.4 ओवर में 21 विकेट।

0 comments:

Post a Comment